इस कलियुग में आज हर व्यक्ति यान्त्रिक हो चुका है, जैसा कि ज्ञातव्य है आज का परिवेश पूर्ण रूपेण पाश्चात्यशैली विचारधाराओं से युक्त है; ऐसे में हमारी भारतीय सँस्कृति व सनातनी सभ्यता के दृष्टिकोण में धार्मिक वातावरणों जैसे:- शुभ कर्म, पूजा-पाठ, भजन-सन्ध्या, कर्मकाण्ड आदि की वैदिक रीतियों, ज्योतिषीय नीतियों का सम्पादन तथा योग व आध्यात्म जैसे विषयों का चिन्तन अथवा परिचलन बहुतायत प्रभावित है, जिसका कारण लोगों की धर्म-कर्म के प्रति भारी उदासीनता है! आज हमारे भारतवर्ष में आधुनिक परिस्थितियों के चलते अधिकाँश आबादी हमारे सत्य सनातन धर्म-सँस्कृति-परम्परा व रीति-रिवाजों आदि की उपयोगिता तथा उनके महत्व के जानकारियों से सर्वथा अनभिज्ञ है! वैसे देखा जाए तो हमारे यहाँ "जन्म से लेकर मृत्यु" पर्यन्त सोलह सँस्कारों का समुचित वर्णन है परन्तु फिर भी इनमें से बमुश्किल दो ही सँस्कारों का निर्वहन "विवाह व अन्त्येष्टि" जो कि इसे भी आधे-अधूरे ढंग से सम्पन्न किया जाता है, जिससे यह प्रतीत होता है कि इस व्यवस्था से हमारा हार्दिक लगाव या नाता स्पष्ट रूप से नहीं है! यह अपरिचित स्वभाव ही हमारी समस्या का मूल केन्द्रबिन्दु है जिसका "निराकरण व निवारण" करना बहुत ही आवश्यक है!Read More.
हमारी सँस्था से सम्बन्धित इस दिशाक्षेत्र के "कार्य" सर्वप्रथम यह हैं कि अपने देश और समाज के समस्त सनातनी धर्मावलम्बियों को एक तरफ से जोड़ना, चाहे वो कोई भी व्यक्ति हो "निम्नस्तरीय अथवा उच्चस्तरीय"; इन्हें हम याज्ञिक यजमान के रूप में जोड़ेंगे, इसके बाद हर प्रकार के सम्मानित गणमान्य विद्वतविज्ञ जैसे:- पण्डित, पुरोहित, ब्राह्मण, आचार्य तथा मर्मज्ञ कर्मकाण्डी व ज्योतिर्विद आदि सज्जनों को जोड़ते हुए इन्हें सामूहिक मञ्च पर लाकर इस गरिमामयी विधा के माध्यम से उनकी नैमित्तिक आय भी निश्चित रूप से सुदृढ़ करना है जिससे इस कार्य में "सरलता, सहजता व निरन्तर तरलता" बनी रह सके
Read More...
इसलिए हमारी सँस्था "ब्रह्ममुहूर्त कल्याण सङ्गम मिशन" का यह उद्देश्य है कि अपनी सनातनी सँस्कृति व पद्धति के नाना प्रकार के सँस्कारों को जन-जन के मन एवँ मस्तिष्क में यह सन्देश स्वरूप संवाद स्थापित करना होगा कि अब से वैदिक कर्मकाण्ड, ज्योतिष-योग व आध्यात्म रूपी समस्त धर्म-कर्म "करने व कराने" हेतु सदैव तत्पर रहें, तथा आज के अतिव्यस्ततम सामयिक स्थिति को देखते हुए व्यक्ति के जीवन में आने वाले शुभोत्सवों व सुखद क्षणों में भी माङ्गलिक मन्त्रों के द्वारा कल्याणकारी सुअवसर का लाभ भी प्राप्त करना प्रारम्भ करें! क्योंकि इस क्षेत्र विशेष में बहुत से अवश्यम्भावी कार्य तथा करणीय प्रयास अभी भी शेष हैं.!!
Read More...
हमारी सँस्था के सँकल्पों के तदनुरूप हम अपने सनातनी समाज के समस्त सम्मानित धर्मपरायण देवियों व सज्जनों को ऑनलाइन सुविधा के माध्यम से "बहुविध पूजनक्रमों समेत विद्वान आचार्यों" को आप श्रीयजमानों के यहाँ धार्मिक कर्मकाण्ड आदि कार्यों के आयोजन हेतु सर्वश्रेष्ठ सेवा प्रदान करते हैं! आपकी सेवा के लिए हमारे पास किसी भी प्रकार के माङ्गलिक कार्यक्रमों व धार्मिक शुभोत्सवों के आयोजन हेतु "उपयुक्त शुभमुहूर्त के दिनाँक" की जानकारी भी सरलतापूर्वक उपलब्ध करायी जाती है; तथा आपके पूजन कार्यक्रमों में उपयोग होने वाली पूजन सामग्री की जानकारी भी उचित मात्रा के साथ सूचीबद्ध ढंग से उपलब्ध कराई जाती है.!! !
If you have any question reach us to ask your questions.