Our vision

Our Mission

इसलिए हमारी सँस्था "ब्रह्ममुहूर्त कल्याण सङ्गम मिशन" का यह उद्देश्य है कि अपनी सनातनी सँस्कृति व पद्धति के नाना प्रकार के सँस्कारों को जन-जन के मन एवँ मस्तिष्क में यह सन्देश स्वरूप संवाद स्थापित करना होगा कि अब से वैदिक कर्मकाण्ड, ज्योतिष-योग व आध्यात्म रूपी समस्त धर्म-कर्म "करने व कराने" हेतु सदैव तत्पर रहें, तथा आज के अतिव्यस्ततम सामयिक स्थिति को देखते हुए व्यक्ति के जीवन में आने वाले शुभोत्सवों व सुखद क्षणों में भी माङ्गलिक मन्त्रों के द्वारा कल्याणकारी सुअवसर का लाभ भी प्राप्त करना प्रारम्भ करें! क्योंकि इस क्षेत्र विशेष में बहुत से अवश्यम्भावी कार्य तथा करणीय प्रयास अभी भी शेष हैं.!!.

image